जमशेदपुर।सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन ( युवा ) एवं कॉमिक रिलीफ क्रिया के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड के हरिणा में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ तीन दिवसीय जागरूकता शिविर कल से शुरु हुआ और यह जागरूकता शिविर 18 जून तक चलाया जाएगा | इस शिविर का नेतृत्व पोटका प्रखंड की 15 पंचायत की लड़कियों एवं महिलाओं द्वारा किया जा रहा है | शिविर के दूसरे दिन भी महिलाओं के साथ हो रही हिंसा और बढ़ती असुरक्षा को लेकर लोगों से बात की गई । हिंसा की पहचान जैसे शारिरिक, मानसिक, यौनिक, भावनात्मक, आर्थिक और डिजिटल हिंसा पर जानकारी दी गई। महिलाएं अपने साथ हो रही हिंसा की पहचान करें और इसका विरोध करें । लड़कियों का पहनावा, गतिशीलता, शिक्षा, शादी, पसंद, निर्णय लेने को लेकर भेदभाव हो रहा है आज भी घर में, समाज में लड़कियों महिलाओं की यौनिकता को नियंत्रित किया जा रहा है और उनको अधिकारों से वंचित किया जा रहा हैं । शिविर में आई महिलाओं ने कहा कि जो लडकियां, महिलाएं खुद के साथ या अपने आस पास हो रही हिंसा का विरोध करती है उन्हें बुरी महिला कहा जाता है और चुप करा दिया जाता है ।हिंसा की प...