हुनर आजमाएं ,पैसे कमाएं
पैसा कमाना एक ऐसी इच्छा है जो हर व्यक्ति के अंदर होती है। पैसा हर किसी को चाहिए। आदमी , औरत, बूढ़े, बुजुर्ग, विवाहित, अविवाहित। आज के समय में पैसों के बिना किसी का भी काम नहीं चलता। यूं तो पैसे कमाना कोई काम नहीं है यह एक उद्देश्य है जो लगभग हर किसी के जीवन में होता है। परिवार की जिम्मेदारियां, अपनी जरूरतें,समाज में सम्मान , भविष्य की सुरक्षा सब कुछ पैसों या आय पर ही टिकी है। एक तरह से पूरा बाज़ार हमारी जेब में रखे पैसों या हमारी क्रेडिट लिमिट के आसपास घूमती है।सुंदर - सुंदर दुकानों में सजे कपड़ों के प्राइस टैग हमारी जेब को चिढ़ाते हुए लगते हैं... कंगाली के दिन इंसान के जीवन में गाली के समान होते हैं। अपना आप भी खुद को बुरा लगने लगता है। बच्चों की आंखों में खुशियों की चमक बाज़ार में उन्हें दिलवाए गए खिलौनों की कीमत तय करती है। दोस्तों! पैसे आज के समय में अपना आत्म सम्मान बनाए रखने ये लिए भी जरूरी हो गए हैं। आपकी डिग्रियों, आप की प्रतिभा की तब कोई कीमत नहीं रह जाती जब आप बेरोजगार होते हैं या आप के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं होता। गांवों में आजभी उन्हीं की इज्जत होती है जिनके...