हुनर आजमाएं ,पैसे कमाएं
पैसा कमाना एक ऐसी इच्छा है जो हर व्यक्ति के अंदर होती है। पैसा हर किसी को चाहिए। आदमी , औरत, बूढ़े, बुजुर्ग, विवाहित, अविवाहित। आज के समय में पैसों के बिना किसी का भी काम नहीं चलता। यूं तो पैसे कमाना कोई काम नहीं है यह एक उद्देश्य है जो लगभग हर किसी के जीवन में होता है। परिवार की जिम्मेदारियां, अपनी जरूरतें,समाज में सम्मान , भविष्य की सुरक्षा सब कुछ पैसों या आय पर ही टिकी है। एक तरह से पूरा बाज़ार हमारी जेब में रखे पैसों या हमारी क्रेडिट लिमिट के आसपास घूमती है।सुंदर - सुंदर दुकानों में सजे कपड़ों के प्राइस टैग हमारी जेब को चिढ़ाते हुए लगते हैं... कंगाली के दिन इंसान के जीवन में गाली के समान होते हैं। अपना आप भी खुद को बुरा लगने लगता है।
बच्चों की आंखों में खुशियों की चमक बाज़ार में उन्हें दिलवाए गए खिलौनों की कीमत तय करती है। दोस्तों! पैसे आज के समय में अपना आत्म सम्मान बनाए रखने ये लिए भी जरूरी हो गए हैं। आपकी डिग्रियों, आप की प्रतिभा की तब कोई कीमत नहीं रह जाती जब आप बेरोजगार होते हैं या आप के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं होता।
गांवों में आजभी उन्हीं की इज्जत होती है जिनके घरों की छत सबसे ऊंची होती है। जिनके दरवाजे पर गाड़ी खड़ी होती है और जिनके यहां हर काम के लिए नौकर होते हैं । भले ही वे उनके बेटे जेलों की हवा काट रहे हों।
आज हम बात करेंगे उन तरीकों की जिनसे आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.. अपने जीवन में आत्मसम्मान बनाए रख सकते हैं, समाज में घनिष्ठता बढ़ा सकते हैं और इस समाज की बेहतरी में अपना योगदान कर सकते हैं।
अपने हुनर का इस्तेमाल करें-
हम सब के अंदर कोई न कोई हुनर होता है, बस जरूरत है उसको पहचानने की। ड्राइंग , पेंटिंग, संगीत, नृत्य, कुछ क्राफ्ट बनाना, सिलना, कढ़ाई, बुनाई इत्यादि जो कुछ भी आपने सीखा है या आप को लगता है आप को लगता है कि आप आप अच्छा करते हैं वो काम दूसरों को सिखा सकते हैं।
एक छोटा से सेंटर खोलिए। एक बोर्ड लगाइए और अपने आसपास के लोगों को जो भी इंटरेस्टेड हों उन्हें सिखाना शुरू कीजिए। शुरुआत में कम पैसों में सिखाइए। जैसे जैसे लोग आपके हुनर के बारे में जानने लगेंगे खुद आपके पास आने लगेंगे। आजकल मार्केट में handmade सामान की अच्छी मांग है। आपके सेंटर पर जो भी अच्छा सामान बनता है आप उसको मार्केट में sell कर सकते है। बस ध्यान रखना है जो भी प्रोडक्ट आपके यहां बनता है उसमें सफाई हो, डिज़ाईन में मौलिकता हो और वह आकर्षक हो।
कोचिंग क्लास चलाना-
आजकल अधिकतर पैरेंट्स अपने बच्चों को शुरुआती क्लास से ही ट्यूशन देना शुरू कर देते हैं। आप जिस भी विषय में अच्छे है उस विषय को पढ़ाना शुरू कर दीजिए। छोटे बच्चों को पढ़ाना , उनको जीवन जीने के नए-नए तरीके सिखाना आजकल हर कोई चाहता है। इससे धीरे धीरे आपकी अच्छी आमदनी हो सकती है।
बागवानी सिखाना-
अगर आपको पौधों से प्यार है और आपके पास एक छोटा सा बगीचा है तो आप लोगों के लिए बागवानी की क्लासेज लेना शुरू कर सकते हैं। आजकल हर व्यक्ति चाहता है कि उसके आसपास थोड़ी हरियाली हो। शहरों में प्रदूषण का स्तर इतना खतरनाक है कि लोगों को एक छोटा सा पौधा भी आकर्षित करता है। टेरेस गार्डन, इनडोर प्लांट्स, पौधों का रखरखाव, घरों में आर्गेनिक सब्जियां उगाने के तरीके सीखने के लिए लोग अच्छे पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं। तो देर किस बात की! बन जाइए बागवानी ट्रेनर और दूसरों के साथ ख़ुद को भी गिफ्ट कीजिए हरा भरा माहौल.. यकीन मानिए आप से ज्यादा खुश कोई नहीं होगा।
वॉकिंग एंड टॉकिंग क्लासेज -
क्या आपको बातें करना अच्छा लगता है? क्या आप दूसरों को हंसा सकते हैं? क्या आपके पास किस्से- कहानियां हैं तो क्यों न अपनी बातों से पैसे कमाए?
आजकल भाग दौड़ की ज़िंदगी में किसी के पास भी समय नहीं है कि वो अपने फिटनेस पर थोड़ा ध्यान दे सके। जॉब, घर का काम, बच्चों की जिम्मेदारियां ये सब ऐसी जिम्मेदारियां हैं जो लोगों को तनाव ग्रस्त कर रहीं हैं। क्यों न आप अपने एरिया में वॉकिंग एंड टॉकिंग ग्रुप बनाएं। अपना एक महीने का प्लान बनाइए जिसमें विस्तार से लिखिए कि आने वाले 30 दिनों में आप किन किन विषयों पर बात करेंगे। ये विषय इंट्रेस्टिंग होने चाहिए ताकि लोगों को एक साथ हंसने मुस्कुराने का मौका मिल सके। अब लोगों को एक साथ इकट्ठा कीजिये। उनके साथ थोड़ी सेहत के बारे में थोड़ी तनाव और चिंताओं के बारे में बात कीजिए। अपना एक महीने का शेड्यूल शेयर कीजिए। बताइए कि एक महीने तक आप किस किस विषय पर बात करेंगे। हर रोज 30 मिनट.. साथ साथ वॉक कीजिए और बातें कीजिए। कुछ सीखिए कुछ सिखाइए। तन और मन को तंदुरुस्त बनाइए।
आप देखेंगे धीरे धीरे लोग आपके साथ जुड़ने लगेंगे। बाद में आप ग्रुप ज्वाइन करने के लिऐ कोई फी निर्धारित कर सकते हैं।
और भी कुछ नए तरीके मैं आपको बताऊंगी पैसा, नाम और सेहत बनाने के लिए.
जुड़े रहिए हमारे साथ
ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें